Gold Silver

बीकानेर: यहां पर लगातार दूसरे दिन हटे एक दर्जन अतिक्रमण

बीकानेर. पूगल रोड पर रेल ओवरब्रिज से आगे करणी औद्योगिक क्षेत्र मोड़ तक रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के दौरान दुकानों, ढाबों के आगे बनी चौकियां, सीढ़ियां, रैम्प, छप्पर सहित कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को हटाया गया। लगातार दूसरे दिन हुई कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार अपने ही स्तर पर अतिक्रमण हटाते और छप्पर खोलते नजर आए। आरओबी के पास पट्टी पेडा का सामान हटवाया गया। मोड़ पर लगे बूथ को पीछे हटाने के निर्देश दिए गए। कार्रवाई के दौरान करीब एक दर्जन अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रघुवीर सिंह बिठू सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। निगम और न्यास दल की ओर से पूगल रोड पर कार्रवाई की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने न्यास सचिव को मंडी के पास व सामने स्थित पुराने व लीज समाप्त हो चुके कियोस्क को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं निगम आयुक्त को रोड पर स्थित नालों को खोलने व सफाई करवाने के लिए कहा है।

Join Whatsapp 26