
बदमाशों ने एकराय होकर युवक पर बोला जानलेवा हमला






बीकानेर। जससरासर पुलिस थाना क्षेत्र के मंसूरी गांव में युवक के साथ कुल्हाड़ी व लोहे के सरियों के साथ मारपीट करने का मामला तीन नामजद लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज किया गया है। मारपीट जिस युवक के साथ हुई है उसका नाम भोजराज पुत्र कुनाराम कुम्हार है। युवक के भाई मंसूरी निवासी भजनलाल ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। जिसमें पूर्णाराम पुत्र गंगाराम, रामदयाल पुत्र पूर्णाराम, मुकेश पुत्र पूर्णाराम निवासी मंसूरी पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने 14 अप्रैल को सवेरे एकराय होकर उसके भाई भोजराज के साथ कुल्हाड़ी व सरियों ंके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


