खुद की शादी के कार्ड बांटने गए युवक की मौत, कार-ट्रैक्टर से टकराई; दोस्त भी मरा - Khulasa Online खुद की शादी के कार्ड बांटने गए युवक की मौत, कार-ट्रैक्टर से टकराई; दोस्त भी मरा - Khulasa Online

खुद की शादी के कार्ड बांटने गए युवक की मौत, कार-ट्रैक्टर से टकराई; दोस्त भी मरा

नवलगढ । झुंझुनूं-नवलगढ़ सडक़ मार्ग पर डूंडलोद फाटक के पास कार-ट्रैक्टर (पानी के टैंकर) से टकरा गई। हादसे में दो दोस्ती की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। मरने वालों में एक युवक की 13 दिन बाद ही शादी थी। वह कार्ड बांटने गया था। हादसा झुंझुनूं के नवलगढ़ इलाके में शनिवार शाम को हुआ।
थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि शनिवार को खेतड़ी के मनोता कला निवासी विक्रम(23) अपने फौजी दोस्त प्रवेश(28) और चचेरे भाई दिलीप कुमार(27) के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए झुंझुनूं गया था। कार्ड बांटने के बाद तीनों ने सीकर जिले में जीण माता के दर्शनों के लिए प्लान बनाया।
रास्ते में शाम 6 बजे डूंडलोद फाटक के पास इनकी कार आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। इसमें विक्रम और प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप, ट्रैक्टर ड्राइवर मनोज कुमार निवासी झांसी और हेमराज बंजारा (12) घायल हो गए थे। घायलों को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर दिलीप को सीकर रेफर कर दिया।
घर में मचा कोहराम
शादी से पहले युवक की मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल, परिवार में 23 अप्रैल को विक्रम की दो चचेरी बहन ममता और रूजल की शादी होनी थी। वहीं 29 अप्रैल को विक्रम और उसके चचेरे भाई सचिन की शादी होने वाली थी।
माता-पिता की हो चुकी है मौत
मामा मनोहर गुर्जर ने बताया कि विक्रम के पिता जगदीश की 20 साल पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद सदमे में एक साल बाद ही मां की भी मौत हो गई थी। विक्रम की एक बहन है, जिसकी शादी 10 साल पहले हो चुकी है। चाचा रामसिंह ने ही दोनों भाई-बहनों की परवरिश की। विक्रम बहरोड़ में कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26