
बीकानेर: विभाग की उदासीनता के चलते चार दिन से जल संकट






बीकानेर। दंतौर में जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते मंडी में पिछले चार दिनों से डिग्गी की पानी की मोटर जलने से पेयजल आपूर्ति बंद है। इससे पीने के पानी की समस्या बनी है। विभाग ने अभी तक जली मोटर की सुध नही ली है। ग्रामीणों को महंगे भाव से टैंकरों से पानी डलवाना पड़ता है। जलदाय विभाग के कर्मचारी बलवंत राम ने बताया कि मोटर जलने की सूचना खाजूवाला जलदाय विभाग को दे दी गई थी, लेकिन अभी तक मोटर नही पहुंची है। जलदाय विभाग के सहायक अभिंयता से बात करने पर मोटर भेजने की बात कही गई है। मोटर आने पर ही पानी की आपूर्ति दी जाएगी।


