Gold Silver

बीकानेर: राजस्थान राेडवेज के बेड़े में शामिल हुई इतनी बसें, काॅन्ट्रैक्ट पर ली जा रही नई बसें

बीकानेर। राजस्थान राेडवेज के बेड़े में काॅन्ट्रैक्ट पर 450 नई बसें शामिल हाेगी। टेंडर फाइनल हाेने के साथ ही फर्म काे तीन महीने में बसें राेडवेज काे उपलब्ध करवाने का समय दिया गया है। अलाॅटमेंट के बाद प्रदेश के 52 डिपाे में बसाें की कमी पूरी हाेगी। नए रूटाें पर राेडवेज सर्विस शुरू कर पाएगी। नई बसाें काे सबसे पहले दिल्ली रूटाें पर चलाया जाएगा। वजह लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने एक जून से बीएस 6 से नीचे माॅडल की बसाें काे दिल्ली में एंट्री नहीं देने का फैसला लिया है। ऐसे में राेडवेज प्रदेश के सभी डिपाे से दिल्ली के लिए चल रही बसाें काे सबसे पहले रिप्लेस करेगा।

खरीद की जा रही बसाें में थ्री वाई टू, टू वाई टू व नाॅन एसी स्लीपर बसें शामिल है। इतना नहीं इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसाें पर भी राेडवेज फाेकस कर रही है। बीकानेर डिपाे के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि 440 बसाें की खरीद का टेंडर प्राेसेस में है। मई में बसें मिलना शुरू हाे जाएंगी। डिपाे की ओर से 20 बसाें की डिमांड हेड ऑफिस भेजी हुई है। जैसे ही बसाें का अलाॅटमेंट शुरू हाेगा। सबसे पहले दिल्ली रूट पर चल रही आठ बसाें काे बदला जाएगा।

 

दस-दस, अनूपगढ़ डिपाे से चार व बीकानेर डिपाे से आठ बसें दिल्ली रूट पर दिनभर में चलती हैं। नई बसें मिलने के साथ ही सबसे पहले प्राथमिकता से इन बसाें काे बदला जाएगा। उसके बाद दूसरे रूटाें पर नई बसाें काे शुरू किया जाएगा। बीकानेर डिपाे से दिल्ली के लिए पहली बस सुबह 7.15, दूसरी 8.30, तीसरी 7.40 और चाैथी बस 8.45 बजे रवाना हाेती है। दाे बसें झुंझुंनू, एक-एक बस सरदारशहर व भादरा हाेकर चलती है। दिल्ली रूट से हटाई जाने वाली आठ बसाें काे खाजूवाला, श्रीगंगानगर व नापासर रूट पर चलाया जाना प्रस्तावित है।

Join Whatsapp 26