Gold Silver

लूणकरणसर में गांव-गांव चलो घर घर चलो भाजपा के कार्यक्रम के लिए हुई मीटिंग।

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। भाजपा सरकार के नेतृत्व में आज देश विश्वस्तर पर सिरमौर बना है तथा सबका साथ सबका विकास सरकार का मूल मंत्र है। ओबीसी के प्रदेश स्तरीय गांव गांव चलो घर घर चलो कार्यक्रम के तहत आज लूणकरणसर में यह बात पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा ने कही। कुम्हारों के मोहल्ले में कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने कल की अंबेडकर जयंती के लिए जिले भर में धूमधाम से मनाए जाने वाले दिवस में शिरकत करने की अपील की। मोर्चा के जिला महामंत्री मदनसाद स्वामी ने अठारह अप्रैल के जन महा आक्रोश में अधिकाधिक भाग लेने की अपील की। जिला से आए कार्यकर्ता दिनेश कायल, जिला मंत्री अरविंद चारण आदि ने पत्रक वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी।
स्थानीय स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमावत, राजवीर, मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश नायक, प्रताप सिंह, पूनमचंद,राजू राम नायक, वार्ड पंच लखपत सोखल, कोषाध्यक्ष रामकरण, श्रीराम, हिमांशु स्वामी, दलवीर सिंह, ओम जी चेतन, गणेश प्रजापत, मोहित, प्रदीप रैगर, संजय सतार हुकमाराम रामचंद्र आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26