14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के अरजनसर में होगा किसान सम्मेलन का आयोजन - Khulasa Online 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के अरजनसर में होगा किसान सम्मेलन का आयोजन - Khulasa Online

14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के अरजनसर में होगा किसान सम्मेलन का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।उत्तर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव डॉ राजेन्द्र मूंड की अगुवाई में इलाके के लोग पहुंचेंगे अरजनसर ,अरजनसर में होगी जनसभा-पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्ववान पर देशभर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, लूणकरनसर क्षेत्र में भी पीसीसी सचिव डॉ राजेंद्र मूंड के नेतृत्व में पिछले 2 महीनों से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को चलाया जा रहा है। किसान नेता महिपाल सारस्वत ने बताया कि दिनांक 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर लूणकरणसर के अरजनसर ग्राम मुख्यालय पर पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड की अगुवाई में किसान सम्मेलन रखा गया है जिसमें इलाके के युवा एवं किसान अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाएंगे। कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा लूणकरणसर उपखण्ड मुख्यालय से सुबह 08:30 पर रवाना होकर इसके बाद महाजन, गुसाईणा, बालादेसर, रतनीसर, लालेरा पट्टा, जसवन्तसर, असरासर, चक बरायच, रामसरा, नया खानीसर, चकजोड़, फुलेजी में जनसंपर्क करते हुए अरजनसर ग्राम मुख्यालय करीब दोपहर 01:30 बजे पहुंचेगी। कांग्रेस नेता डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने क्षेत्र के युवाओं, किसानों से अरजनसर ग्राम पहुंचकर बाबा साहब की जयंती पर आयोजित होने वाले विशाल किसान सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26