
शहर की इस महिला नर्स ने पहले खाने के टिफिन मंगवाये, बाद पैसे देने से किया मना






बीकानेर। शहर के कोटगेट थाने में श्रीमती भंवरी देवी पत्नी अमानाराम जाति नायक नायकों को मौहल्ला सर्वादय बस्ती ने थाने में एक नर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवााते हुए कहा कि मै टिफिन वितरण का काम करती हूं कोरोना काल में मैने जय बाला पुत्री रामेश्वरलाल निवासी विश्वकर्मी गेट के अंदर काली माता मंदिर के पास हाल नर्स सेटेलाइट होस्टपीलट ने मेरे से रोजाना टिफिन मंगवाती थी कई बार मांगे लेकिन नहीं दिये रोजाना के 60 रुपये के हिसाब से टिफिर था जिसके 64500 रुपये हुए जो नहीं दिये। उसी समय उनका तबादला सीएमएचओ ओफिस में हो गया तथा मै वहां पर गई को अभियुक्त ने पैसे देने से मना का दिया तथा मेरे साथ मारपीट कर जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच दीपंचद सहारण को दी गई है।


