Gold Silver

राजस्थान में दो दिन बाद आंधी-तूफान, बारिश की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में बढ़ती गर्मी के बीच 15 अप्रैल से एक बार फिर मौसम बदलने के आसार बन रहे हैं। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिकएक नए सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना है।
इस बीच, राज्य के कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अगले 2 दिन राजस्थान में मौसम साफ गर्म बना रहेगा।
बुधवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, कोटा में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर में टेम्प्रेचर 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्जकिया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह से गर्मी तेज होगी और कहीं-कहीं हीट वेव भी चल सकती है।अब भी कई शहरों में सामान्य से नीचे तापमान
अप्रैल में राजस्थान के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, लेकिन मार्च में बरसात और ओले गिरने से इस बार टेम्प्रेचर कंट्रोल रहा। आज भी चूरू, जोधपुर,बाड़मेर, सीकर, पिलानी, अलवर, अजमेर में तापमान सामान्य से कम है। चित्तौडग़ढ़, कोटा में तापमान दो दिन से सामान्य से ऊपर गया है।रात में बढ़ी गर्मी
दिन का तापमान बढऩे के साथ अब रात में भी गर्मी बढऩे लगी है। फलोदी, जालोर, बाड़मेर, बांसवाड़ा में रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। बाड़मेर में बीती रात न्यूनतमतापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। इसी तरह जालोर में 26.9, फलोदी में 26.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।दो दिन बाद धूलभरी आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश
जयपुर मौसम केंद्र से जारी फोरकास्ट में 15 अप्रैल से राजस्थान उत्तर-पश्चिम हिस्सों में फिर से मौसम बदलने की संभावना है। एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसके कारण बीकानेर, जोधपुर संभाग केजिलों में कहीं-कहीं बादल छाने, धूलभरी हवाएं चलने के साथ कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि इस सिस्टम की तीव्रता कम रहने के कारण इसका असर एक-दो

दिन ही रहेगा।

Join Whatsapp 26