बैठने की दरिया और स्लेट की वितरित

बैठने की दरिया और स्लेट की वितरित

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर राउंड टाउन अपने सेवा के प्रकल्पों को आगे बढ़ाते हुए झुकी बस्ती में रहने वाले बच्चो को शिक्षा के लिए दरियां और स्लेट भेंट की। वृक्षित फाउंडेशन और आपणी फाउंडेशन के द्वारा ज्ञान की पाठशाला सोहेल भाटी के तत्वधान में चलायी जा रही है। इसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य इनकी टीम के युवाओं द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में 120 बच्चे इससे लाभान्वित हो रहे है। देवेंद्र तंवर ने बताया की ओर से विनय हर्ष, आशीष गुप्ता, मणिशंकर छंगाणी ,गोविंद सिंह, आपणी के अध्यक्ष दयाराम कुकणा, विशाल,साहिल और वृक्षित से सोहेल भाटी, हर्षिता मोदी, भूमिका, अपर्णा, वाणी ,हर्षिता खत्री, अनिल, प्रीति, मानस, जितेश, योगेश, वैशाली, गौरांश, अभिनव, भूपेंद्र, प्रखर भावना,दीपक आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |