
बीकानेर: स्प्रे पीने से युवक की मौत






बीकानेर। स्प्रे पी लेने के चलते युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सेरूणा थाने में मृतक के पिता गौरीशंकर ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 9 अप्रैल को होटर वीर तेजा एनएच-11 की है। प्रार्थी ने बताया कि उसके 30 वर्षीय बेटे महेन्द्र राणा ने जहरीला स्प्रे पी लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी। जहां से उसे पीबीएम लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।


