पीबीएम अस्पताल में सीढ़ियों से गिरने से मरीज की मौत
बीकानेर . पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीज सीढ़ियों से गिर गया, जिससे गंभीर चोट लग गई। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बेटे घड़साना के 16 पी निवासी सनवीरसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता गुरसेवक सिंह का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। सात अप्रेल की शाम को वह वार्ड में जा रहे थे कि सीढ़ियों में पैर फिसलने से गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी। उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।