सवा तीन घंटे में युवाओं की टीम डाक ताम्र ध्वजा लेकर पहुंचे पुनरासर

सवा तीन घंटे में युवाओं की टीम डाक ताम्र ध्वजा लेकर पहुंचे पुनरासर

बीकानेर। काशी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर में भगवान के प्रति अटुट अस्था है जिसमें युवा वर्ग सबसे आगे है इसी कड़ी में पारीक चौक से एक युवाओ ंकी टीम डाक ताम्र ध्वजा लेकर 3:15 घंटे में पूनरासर पहुंचे है। अध्यक्ष सुनील जोशी ने बताया कि सुबह 8 बजे महाआरती में शामिल होंगे टीम में 200 कार्यक्रर्ता शामिल है। डाक ध्वजा में प्रशांत पारीक, महेंद्र तिवाड़ी,पृथ्वी, पुखराज, मनोज, मूलचद, नवरतन, शिव तिवाडी, उपेंद्र श्रीमाली , कमल मरू, अशोक व्यास, निरंजन, भूदेव, जयप्रकाश, तुलसीदास, बजरंग जी, राहुल, आकाश, बाबूराज, रोहित, धीरज, अश्वनी, संदीप सोनी इत्यादि
महिला भक्तो क़े सहयोग से ढोल नगाड़ा और बैंड बजा क़े साथ डाक ताम्र धवजा पूनरासर पहुंची वहा महाप्रसाद का आयोजन हुआ

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |