
तीन वर्षों से राजस्थान में नहीं बन रहे जाति प्रमाण-पत्र







जयपुर। राजस्थान धाणका समाज जनजाति संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष रामनारायण धानका व सचिव रतनकुमार सिंह ने बताया कि गत तीन वर्षों से धानका-धाणका समाज के अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण-पत्र राज्य के अधिकारियों द्वारा नहीं जारी किए जा रहे। मुख्यमंत्री, सामाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जूली, विभाग के प्रमुख सचिव सहित कलेक्टरों को भी मामले से अवगत कराया गया।
वंदे भारत के संचालन की धडिय़ां नजदीकी आई, 12 को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
समाधान न होने पर पीलीबंगा (श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़) से समाज के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पैदल राजधानी पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राठौड़ को बताया कि जाति प्रमाण पत्र न बनने के कारण समाज के बच्चों को शिक्षा, छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ रहा है। साथ ही सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा।
