Gold Silver

भाजपा के एक पोस्टर ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर अपना स्थापना दिवस मना रही है, वहीं इसी ख़ास दिन पार्टी के सीनियर नेताओं की तस्वीरों का एक पोस्टर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अनजान व्यक्ति और अनजानजगह से जारी हुए इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राजस्थान से जुड़े भाजपा नेताओं के चेहरे नजऱ आ रहे हैं।
धनखड़ की तस्वीर, कांग्रेस के सवाल
वायरल हो रही भाजपा नेताओं की तस्वीर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का चेहरा भी शामिल नजऱ आ रहा है। संवैधानिक पद की शख्सियत की तस्वीर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिखना ही चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस के नेताओं ने तो इस तस्वीर पर आपत्ति उठाना भी शुरू कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने इस वायरल तस्वीर पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछते हुए स्पष्ट करने को कहा है कि क्या राष्ट्र के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अभी भी भाजपा के कार्यकर्ता हैं? गुर्जर ने अपना ट्वीट संदेश उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी टैग किया है।
सीएम पद के लिए रास्ता!
वायरल हो रहा विवादित पोस्टर आखिर कहां से जारी हुआ है ये साफ़ नहीं है, लेकिन इसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को ‘सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन’ दर्शाने की कोशिश की गई है। कुल दस नेताओं के पोस्टर में राजे की तस्वीर सबसे मध्य में, जबकि उनके इर्द-गिर्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर दिख रही है। वहीं पोस्टर में लिखी पंक्ति भी सभी का ध्यान खींच रही है, जिसमें लिखा है ‘वसुंधरा राजे के लिए मोदी और शाह की जोड़ी बना रही है सीएम पद के लिए रास्ता

Join Whatsapp 26