
अलग अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो जनों की दर्दनाक मौत






बीकानेर। जिले मेें बीते चौबीस घंटों के दौरान हुए अलग अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई। पहला हादसा श्रीडूंगरगढ के शीतल नगर इलाके में हुआ जहां एक
युवक ने ट्रेन की चपेट में आकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक गजानंद पुत्र
महावीर कितासर बिदावतान का निवासी था,जो अपने घर से बाईक लेकर निकला और शीतल नगर के पास बाईक पटरियों के पास खड़ी कर खुद ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिसके अनुसार गजानंद की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। वहीं गाढ़वाला और नापासर सडक़ मार्ग पर बेकाबू हुआ ट्रैक्टर से गिरकर 17 वर्षीय मघादास पुत्रकबीरदास की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नापासर पुलिस ने मृतक काशव पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी भिजवा दिया।
