Gold Silver

नहर में मिले युवक-युवती के शव, तीन दिन से लापता थी युवती

खुलासा न्यूज बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट में युवक और युवती के शव मिले हैं। युवक अरजनसर का रहने वाला है जबकि युवती राजियासर थाने के सिंगरासर गांव की रहने वाली है। दोनों शिनाख्त कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। प्रथम दृष्ट्या ये मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है लेकिन पुलिस ने अब तक पुष्टि नहीं की है। जानकारी के अनुसार अरजनसर निवासी कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश का शव मिला है। कुलदीप के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सुबह घर से कोई काम से निकला था। रास्ते में पानी पीने के लिए नहर में रुका लेकिन पैर फिसलने के कारण नहर में गिर गया। उधर, लड़की राजियासर गांव के सिंगरासर गांव की रहने वाली है। सूरतगढ़ तहसील के इस गांव की लड़की के परिजनों ने 31 मार्च को ही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि लड़की लापता है और खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके छानबीन तो शुरू की लेकिन अब उसका शव नहर में मिला है। दोनों शव पास-पास में थे और 25 वाली पुली के पास एक राहगीर ने शव तैरते हुए देखे थे। उसी ने पुलिस को सूचना दी कि दो शव तैर रहे हैं। इसके बाद शव बाहर निकाले गए।

Join Whatsapp 26