
दिल्ली से आए पिता के बाद अब बेटी भी कोरोनो संक्रमित







खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है। बीकानेर में आज सुबह एक पॉजीटिव केस रिपोर्ट होने के बाद शाम को भी एक पॉजीटिव मरीज मिला है। शाम को आई रिपोर्ट में नाल की रहने वाली 22 वर्षीय युवती पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार युवती के दोनों वैक्सीन लगे हुए है। जो कि घर पर ही आइसोलेटेड है। आज मिली पॉजीटिव युवती के पिता भी दो दिन पूर्व पॉजीटिव हुए थे जो कि दिल्ली से आए थे। शाम को आए पॉजीटिव के साथ ही बीकानेर में कुल एक्टिव की संख्या 10 हो गयी है।
