
पड़ौसी आपस में लड़े, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाये आरोप





बीकानेर। मारपीट के आरोप में परस्पर मामले जसरासर थाने में दर्ज किये गये है। मामला कल का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट बगसेऊ निवासी मंजूदेवी पत्नी रुपनाथ सिद्ध ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि कल दोपहर तकरीबन एक बजे आरोपी चेतननाथ पुत्र दाननाथ, राजूनाथ पुत्र चेतननाथ, संतुनाथ पुत्र जयराम नाथ व मघानाथ पुत्र जयरामनाथ निवासी बगसेऊ ने उसकी ढाणी में घुसकर उसके व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
दूसरी ओर चेतननाथ पुत्र दाननाथ ने आरोप लगाया है कि रुपनाथ पुत्र साहिनाथ, पूर्णानाथ पुत्र साहिनाथ ने उसके व उसके बेटे के साथ जई व चौसंगी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |