Gold Silver

पड़ौसी आपस में लड़े, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाये आरोप

 

बीकानेर। मारपीट के आरोप में परस्पर मामले जसरासर थाने में दर्ज किये गये है। मामला कल का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट बगसेऊ निवासी मंजूदेवी पत्नी रुपनाथ सिद्ध ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि कल दोपहर तकरीबन एक बजे आरोपी चेतननाथ पुत्र दाननाथ, राजूनाथ पुत्र चेतननाथ, संतुनाथ पुत्र जयराम नाथ व मघानाथ पुत्र जयरामनाथ निवासी बगसेऊ ने उसकी ढाणी में घुसकर उसके व उसके पति के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
दूसरी ओर चेतननाथ पुत्र दाननाथ ने आरोप लगाया है कि रुपनाथ पुत्र साहिनाथ, पूर्णानाथ पुत्र साहिनाथ ने उसके व उसके बेटे के साथ जई व चौसंगी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26