पिस्तौल लेकर घर में घुसे बदमाश और परिवार जन के साथ की मारपीट - Khulasa Online पिस्तौल लेकर घर में घुसे बदमाश और परिवार जन के साथ की मारपीट - Khulasa Online

पिस्तौल लेकर घर में घुसे बदमाश और परिवार जन के साथ की मारपीट

 

बीकानेर। जब परिवार के लोग रात को खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। उसी दरम्यान पिस्तौल लेकर बदमाश घर में घुस आये और सोने-चांदी के जेवर व नगदी के साथ महिला के मुंह पर हाथ रखकर गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने परिजनों से मारपीट की और इस दरम्यान एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर हवा में लहराते हुए कहा कि मेरे पास कोई आया तो गोली मार दूंगा।
दरअसल, यह किसी फिल्म का सीन नहीं है, किंतु फिल्मी सीन से कम भी नहीं है। कुछ ऐसा ही मामला बीकानेर के कालू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां 29 मार्च की रात को तकरीबन 11 बजे खोडाला गांव निवासी अजय कुमार जाट पुत्र सीताराम के घर पिस्तौल लेकर बदमाश घुस आये। इस आशय की रिपोर्ट अजय कुमार जाट ने थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक उस रात परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान महेन्द्र, कालूराम पुत्र महेन्द्र, विनोद पुत्र महेन्द्र जाट निवासी पल्लू व श्रवण जाट निवासी चन्देड़ी थाना पल्लू अनाधिकृत रूप से उनके घर में प्रवेश किया। आरोप है कि आरोपियों ने चारपाई पर सो रही उसकी पत्नी को जबरन उठाकर चारपाई के नीचे पड़ी संदूक में से सोने की मोहर, बोरिया,चैन, डेढ़ किलोग्राम चांदी के आभूषण कड़ला पायजेब, 45 हजार रुपये नगदी चुरा लिये तथा उसकी पत्नी के मुंह पर हाथ रखकर उसको जबरन जीप में डालकर ले जाने का प्रयास किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने थाप-मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर मौके पर उसकी मां चन्दादेवी, भाई राकेश, भाभी शारदा तथा पड़ौसी सुभाष, लिच्छीराम जाट पहुंच गये। इससे डरकर महेन्द्र ने पिस्तौल निकाल ली तथा हवा में लहराते हुए गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि कोई मेरे पास आया तो गोली मार दूंगा। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26