Gold Silver

‘मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, 2 करोड़ रुपए चाहिए’, ज्वेलर को मिली धमकी भरा वॉट्सऐप कॉल

खुलासा न्यूज। ज्वेलर को धमकी भरा वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। 26 मार्च को कारोबारी के पास कॉल आया- रोहित गोदारा बोल रहा हूं। 2 करोड़ रुपए चाहिए। मामला चूरू के सुजानगढ़ का है। पीडि़त ने घटना वाले दिन ही पुलिस में शिकायत दे दी थी। सुजानगढ़ पुलिस के अनुसार 26 मार्च (रविवार ) को रात 8.30 बजे शहर के ज्वेलर पवन सोनी थाने पहुंचे। सुजानगढ़ की आदर्श कॉलोनी में रहने वाले पवन सोनी (42) पुत्र रामवतार सोनी की मेन मार्केट में जेडीजे ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। पवन ने रिपोर्ट दर्ज देते हुए बताया कि 26 मार्च की शाम 5.20 बजे उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल 447435358025 नंबर से आया था। फोन उठाया तो कॉलर ने कहा- मैं रोहित गोदारा बीकानेर जेल से बोल रहा हूं…मुझे 2 करोड़ रुपए चाहिएं…मिलकर चलोगे तो बढिय़ा होगा…नहीं मिलकर चलोगे तो आपको भी पता है हम क्या कर सकते हैं…हां या न का रिप्लाई करना है आज ही…नहीं तो नुकसान के लिए तैयार रहना। पवन सोनी कुछ समझ पाते इससे पहले तुरंत 5.21 बजे उसी नंबर से दूसरा वॉट्सऐप कॉल आ गया। दूसरे कॉल में भी धमकी रिपीट की गई। इसके बाद पवन सोनी के वॉट्सऐप नंबर पर टैक्स्ट मैसेज कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई। थाने में दी गई रिपोर्ट में पवन ने लिखा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। हमें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने धारा 385 व 387 में मामला दर्ज किया है। उप निरीक्षक दलीप सिंह को जांच सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26