
इन दो ट्रेनों का आज से नापासर और लालगढ़ स्टेशन पर ठहराव शुरू






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर- हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन का नापासर और जोधपुर-जम्मू तवी- जोधपुर ट्रेन का लालगढ़ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव आज से शुरू हो गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित गाडी संख्या 14717/14718 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस का नापासर स्टेशन एवं गाडी संख्या् 19225/19226 जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा का लालगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा 26 मार्च 2023 रविवार को नापासर रेलवे स्टेशन पर गाडी संख्या 14718 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस के नापासर रेलवे स्टेशन पर दिए जा रहे अस्थाई ठहराव के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रविवार को ही दोपहर पश्चात अर्जुन राम मेघवाल द्वारा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाडी संख्या 19226 जम्मू तवी – जोधपुर एक्सप्रेस के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिए जा रहे अस्थाई ठहराव के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एसएस चौहान, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना, मंडल के अधिकारी तथा कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


