आंशिक नहरबंदी आज से शुरू, पीबीएम व गोचर में न हो पानी की किल्लत, किन्नर समाज ने शुरू की टैंकर जल सेवा - Khulasa Online आंशिक नहरबंदी आज से शुरू, पीबीएम व गोचर में न हो पानी की किल्लत, किन्नर समाज ने शुरू की टैंकर जल सेवा - Khulasa Online

आंशिक नहरबंदी आज से शुरू, पीबीएम व गोचर में न हो पानी की किल्लत, किन्नर समाज ने शुरू की टैंकर जल सेवा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से नहरबंदी होते ही आज जल सेवा का शुभारंभ किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई, एडवोकेट बजरंग छींपा, भागीरथ कुमार, दिलीप मोदी एडवोकेट रमेश मितर, एडवोकेट महेंद्र बारूपाल ने दर्जनों पानी के टेंकर को हरी झंडी दिखाकर जल सेवा की शुरुआत की। बजरंग छींपा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नहर बंदी के दौरान जहां पीबीएम हॉस्पिटल में रोज करीब 4 लाख से 5 लाख लीटर पानी लगता है। बीकानेर के तीनों कोनों में हजारों बीघा गोचर भूमि है इस भूमि में विचरण करने वाले पशुओं के लिए भी पानी की दिक्कत आती है जिसमें गोचर भूमि जोड़ भीड़ क्षेत्र में कमेटी की ओर से टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचा जाएगा और जब तक नहर बंदी रहेगी जब तक यह जलसेवा शुरू रहेगी। आज इस जल सेवा की शुरुआत बीकानेर किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई ने की। किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई ने बताया की नहर बंदी के दौरान पीबीएम अस्पताल, गोचर भूमि में 100 टैंकर पानी बीकानेर किन्नर समाज की ओर से डलवाये जाएंगे। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने किन्नर समाज का आभार व्यक्त किया ओर बताया की बीकानेर किन्नर समाज ऐसे पुनीत कार्यों में हमेशा आगे रहता है। कमेटी इनका आभार व्यक्त करती हैं। इस अवसर पर लता बाई, किन्नर प्रिया बाई, सनम बाई किन्नर, प्रियंका बाई किन्नर, समोली बाई किन्नर, नैना बाई किन्नर, बीस बाई किन्नर, पियु बाई किन्नर बीकानेर मौजूद रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26