Gold Silver

बीजेपी में प्रदेशाध्यक्ष बदलने के बाद संगठन में कई और बदलाव होने की संभावना

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीजेपी में प्रदेशाध्यक्ष बदलने के बाद संगठन में कई और बदलाव होने की संभावना है। टॉप से लेकर जिला और ब्लॉक लेवल तक फेरबदल किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, चुनावी साल होने के कारण इन बदलावों को जल्द अंतिम रूप दिया जा सकता है। जिसमें नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति को बदलावों की शुरुआत के तौर पर ही देखा जा रहा है। आगे अब प्रदेश प्रभारी और संगठन महासचिव को भी बदला जा सकता है। राजनीतिज्ञों का कहना है कि नए सिरे से संगठन की टीम बनेगी और बीजेपी इसी टीम को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। आम तौर पर हर अध्यक्ष संगठन में अपनी टीम बनाता है। सीपी जोशी के आने के बाद प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर जिलों तक कुछ बदलाव जरूर होंगे। 8 महीने बाद विधानसभा चुनाव और फिर उनके पांच महीने बाद ही लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में संगठन के स्तर पर होने वाली नियुक्तियों का काम जल्द होने के आसार हैं।

Join Whatsapp 26