
घर में घुसकर 78 साल की बुजुर्ग महिला को पीटा, लुटेरे संदूक से 20 हजार रुपए भी ले गए






खुलासा न्यूज चूरू। चूरू शहर के वार्ड 59 में 78 की बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर मारपीट करने और रुपए लूटने की वारदात सामने आई है। परिजनों ने महिला को मंगलवार दोपहर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में कोतवाली पुलिस थाना से एसआई रमेश कुमार पन्नू पहुंचे। जिन्होंने बुजुर्ग से घटना की जानकारी ली। अस्पताल में घायल महिला जसा देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास 70 हजार रुपए आए थे। इसकी जानकारी मोहल्ले के कई लोगों को थी। सोमवार दोपहर वह घर में सो रही थी। तभी मोहल्ले के दो युवक उसके घर में घुस गये। जिन्होंने उसकी संदूक खोल ली। जिसकी आवाज सुनते ही वह बैठ गयी। वहीं दोनों युवकों को बुजुर्ग को डांटते हुए कहा- रुको, मैं आती हूं। दोनों युवकों ने महिला के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गयी। वृद्धा ने बताया कि जाते समय दोनों युवक संदूक में रखे 70 हजार रूपए में से 20 हजार रूपए लेकर चले गए। घटना की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग की बेटी मंगलवार को घर पहुंची। जिसने मां को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना के एसआई रमेश कुमार पन्नू ने भी बुजुर्ग से घटना की जानकारी ली।


