
अमृतपाल मामले को लेकर राजस्थान पुलिस अलर्ट, सीमा पर वाहनों की चैकिंग कर रही पुलिस






खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर जिले से सटे पंजाब में अमृतपाल की गिरफ्तारी मामले में पंजाब पुलिस के प्रयासों के बाद अब राजस्थान पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पंजाब से सटे राजस्थान बॉर्डर पर जाब्ता लगाया गया है। हालांकि राजस्थान पुलिस को अब तक केवल अलर्ट मोड पर रखा गया है वहीं राजस्थान से पंजाब की तरफ जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। उनकी डिग्गी खोलकर जांच की जा रही है।
पंजाब में अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। अब तक 78 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसी के मद्देनजर राजस्थान से सटी पंजाब सीमा पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूरी पर पंजाब है। ऐसे में हर दिन लोग राजस्थान से पंजाब के बीच आवागमन करते हैं। ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू होने के बाद अब हर दिन आने-जाने वाले लोगों को भी जांच का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में एसपी परिस देशमुख का कहना है कि वे पंजाब के पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। राजस्थान पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पंजाब में फाजिल्का जिले के पुलिस प्रशासन से भी श्रीगंगानगर पुलिस संपर्क में है।


