एक बार फिर बीकानेर में कोरोना का खतरा, चार पॉजिटिव केस मिले - Khulasa Online एक बार फिर बीकानेर में कोरोना का खतरा, चार पॉजिटिव केस मिले - Khulasa Online

एक बार फिर बीकानेर में कोरोना का खतरा, चार पॉजिटिव केस मिले

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक बार फिर बीकानेर में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 30 नए पॉजीटिव केस मिले है। जिनमें बीकानेर में भी पॉजीटिव मिले है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में आज 4 पॉजीटिव मिले है। जिनमें 3 रामपुरा बस्ती और एक देशनेाक से मिला है। इस सम्बंध में डॉ. अबरार ने बताया कि बीकानेर में कोरोना के अब कुल 10 एक्टिव केस है। दिसम्बर के बाद अचानक से मार्च में बीकानेर के कोरोना के मामले मिलने शुरू हुए है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। इस सम्बंध में सीएमएचओ ने बताया कि सभी विभागों को आदेश दिया गया है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना की जावे। साथ ही सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए है। डॉ. अबरार ने कहा कि आमजन भी इसके प्रति जागरूक रहे और उचित दूरी के साथ-साथ नियमों की पालना करें ताकि कोरोना के मामले फिर से ना बढ़े। बता दें कि बीकानेर में दिसम्बर 2022 के बाद मार्च में ही मामले फिर से सामने आने लगे है। बीकानेर में मार्च महीने की 19 तारीख तक करीब 20 पॉजीटिव मिल चुके है। ऐसे में सावधानी आवश्यक है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26