
भाजपा युवा नेता महेश मूड ने किया महासंग्राम जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन





बीकानेर ।लूणकरणसर युवा भाजपा नेता महेश मुंड ने जाट महासंग्राम क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया शहीद भगत सिंह स्टेडियम लूणकरणसर में। प्रतियोगिता में 32 टीम ने भाग लिया।41000 विजेता टीम को मिलेगा और
21000 उपविजेता को।
23 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। इस अवसर पर भागूराम मेहला डीएसओ बीकानेर, डॉक्टर
प्रदीप गोदारा सीएचसी लूणकरणसर ,
विक्रम बेनीवाल कॉप्रेटिव इंस्पेक्टर, पूर्व लूणकरणसर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनिराम लेघा,हनुमान सियाग, ख़याली महिया,राजाराम गाट, रामनिवास गोदारा। प्रतियोगिता केआयोजक समस्त जाट समाज लूणकरणसर ।आज 3 मुक़ाबले खेले गए जिनमे पूल क्लियर गोप्ल्यान की टीम ने किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |