
दो-दो हजार रुपए के ईनामी, दो साल से फरार हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक पुलिस ने हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे दो ईनामी आपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत केसरदेसर जाटान निवासी जगदीश पुत्र रामेश्वरलाल व मांगीलाल पुत्र भगवानाराम को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी हत्या के मामले में दो सालों से फरार चल रहे थे। जिन पर पुलिस अधीक्षक ने दो-दो हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा था।


