Gold Silver

शहर के इस इलाके में युवकों ने घर में घुसकर मारपीट कर तोडफ़ोड की, फायरिंग का आरोप

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित सर्वोदय बस्ती में बीतीरात को कुछ युवकों ने एक घर में घुसकर मारपीट कर डाली। साथ ही घर में तोडफ़ोड़ भी की गई । पीडितजनों का आरोप है कि आरोपियों ने हवाई फायर भी किये। इस मारपीट में शाकिर हुसैन नामक युवक घायल हुई, जिसका ट्रोमा में इलाज चल रहा है। मारपीट की सूचना पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस संबंध में सर्वोदया बस्ती वार्ड नंबर 18 निवासी शमीम बानो पत्नी जाकिर हुसैन ने नयाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिवाद में शमीम बानो ने बताया कि 11 मार्च की रात को करीब ग्यारह बजे वह संगम बाल स्कूल के सामने अपने घर में अपने बेटे शाकिर हुसैन और बड़े बेटे की बहू के साथ थी। इस दौरान जाहिद चौहान, शोफीन, अरशद अली, जुबेर भाटी, मोहम्मद ईस्माइल, सोहेल चौहान आदि लोग अचानक घर के अंदर आये जिनके हाथों में सरिये व लाठियां थी, इन्होंने लाठी- सरियों से उसके बेटे, बहू व उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मारपीट में उसके बेटे को गंभीर चोटें आई। आरोपियों ने मारपीट करने के बाद घर में तोडफ़ोड़ की और जाते-जाते हवाई फायर भी किया तथा जान से मारने की धमकी दी।

https://youtube.com/shorts/p41eWcH5XYs?feature=share

 

Join Whatsapp 26