Gold Silver

मोबाइल टावर से केबिल चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार, केबल व मोटरसाईकिल बरामद की

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मोबाइल टावर से केबिल चुराने के मामले में जामसर पुलिस ने कार्रवाई करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 27 किलो केबिल व चोरी की घटना में उपयोग ली गई बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार 24 फरवरी को केईके इंजीनियरिंग सर्विस के स्टेट ऑफिसर योगेन्द्र सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 3 नी का एक टावर जो बीकानेर से गंगानगर हाइवे पर लगा है। जामसर के जियो कंपनी रिलायंस केएम पर लगा है। इस टावर से मीटर पावर केबल चोरी हो गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने एक टीम बनाकर घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे ेचेक किये गए । जिस पर हनुमानगढ़ निवासी सुनील कुमार उर्फ सोनु उर्फ बाबा पुत्र गुरदीप सिंह बाजीगर, जग्गासिंह पुत्र काकासिंह व धर्मप्रीत सिंह उर्फ गौरी पुत्र सतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिनसे चोरी की गई 27 किलो केबिल व मोटरसाईकिल बरामद की। कार्रवाई करने वाली टीम में जामसर थानाधिकारी इन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल आनंद ङ्क्षसह, कांस्टेबल रामनिवास शामिल थे।

Join Whatsapp 26