न्याय के लिए पैदल मार्च, वन जीवप्रेमीयो का बीकानेर कूच

न्याय के लिए पैदल मार्च, वन जीवप्रेमीयो का बीकानेर कूच

 

https://youtu.be/Puv_QxX6CsE

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील स्थित वन विभाग परिसर में 40 हिरणों के शिकार के शिकारियों को गिरफ्तार नहीं करने से आक्रोशित वन जीवप्रेमीयो ने आंदोलन का एक अनूठा तरीका अपनाया जिसके तहत पिछले 1 हफ्ते से धरने पर बैठे वन  जीव प्रेमीयो ने लूणकरणसर से बीकानेर तक पैदल मार्च निकाला। जत्थे के रूप में रवाना हुए वन जीव प्रेमीयो में रोष है कि वन विभाग परिसर में हिरणों का शिकार हो गया।

https://youtu.be/K5DJAM-bdAw

 

वनप्रेमी पिछले 1 सप्ताह से आंदोलनरत हैं लेकिन अभी भी शिकार करने वाले शिकारी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से 40 हिरणो का शिकार हुआ। पैदल मार्च निकालकर पहुंच रहे वन कर्मी बीकानेर में महापड़ाव डालेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |