Gold Silver

भक्तों के लिए 24 घंटे खुलेगा बाबा खाटू का दरबार

खुलासा न्यूज। 11 दिन भरने वाला बाबा खाटूश्यामजी का फाल्गुन मेला बुधवार से शुरू हो गया है। मेले में देशभर से बाबा के भक्त आते हैं। इस बार भी दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, गुजरात से लोग दर्शन करने पहुंचे हैं। कोई अपने बच्चे की जात लगाने आया है तो कोई नौकरी लगने पर बाबा के धोक लगाने आया हैं। देर रात तक भक्तों का आना जारी रहा। मेले के पहले दिन बुधवार सुबह से ही भक्त लाइन में लग गए थे। बाबा की मंगल आरती में भी शामिल हुए थे। हालांकि सुबह के समय भीड़ कम रही लेकिन दिन बढऩे के साथ भीड़ बढऩे लगी। दोपहर में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मंदिर पहुंचे थे। वे करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर परिसर में रूके। मंगलवार शाम 5 बजे से बुधवार शाम 5 बजे तक करीब एक लाख भक्तों ने दर्शन किए थे।

24 घंटे खुलेगा बाबा का दरबार

इस बार का मेला कई मायनों में खास है। नंवबर से जनवरी तक मंदिर बंद होने से भक्त निराश हो गए थे। फरवरी में पट खुलते ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। अब 4 मार्च तक भरने (लगने) वाले मेले में 24 घंटे बाबा का दरबार खुला रहेगा। 200 से ज्यादा घंटे तक भक्त लगातार अपने लखदातार के दर्शन करेंगे। एक दिन पहले मंगलवार को बाबा का तिलक और शृंगार किया गया था। जिसके बाद शाम 5 बजे से मंदिर को दर्शनों के लिए खोला गया था।

Join Whatsapp 26