रविन्द्र रंगमंच पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अचानक घुसे आतंकी, दर्शकों को बनाया बंधक, एनएसजी कमांडों ने संभाला मोर्चा - Khulasa Online रविन्द्र रंगमंच पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अचानक घुसे आतंकी, दर्शकों को बनाया बंधक, एनएसजी कमांडों ने संभाला मोर्चा - Khulasa Online

रविन्द्र रंगमंच पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अचानक घुसे आतंकी, दर्शकों को बनाया बंधक, एनएसजी कमांडों ने संभाला मोर्चा

खुलासा न्यूज बीकानेर। रविंद्र रंगमंच पर चल रहे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अचानक आतंकी घूस गए। दर्शकों को बंधक बना लिया। जिसके बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडों ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ आतंकियों को मार गिराया बल्कि दर्शकों व कलाकारों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। ये हकीकत नहीं है, बल्कि एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग है यानि मॉक ड्रिल। बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर हुए इस अभ्यास के दौरान बैरिकेट्स लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए, पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। आम आदमी सच में ऐसी घटना होने की आशंका में इधर-उधर परिचितों को फोन करने लगे। अभ्यास का सच पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल इन दिनों बीकानेर में सवा सौ एनएसजी कमांडो आए हुए हैं। गुजरात के मानेसर में ट्रेनिंग लेने वाले ये कमांडो अपने कार्य क्षेत्र में कहीं भी ट्रेनिंग व अभ्यास के लिए जाते हैं। इस बार बीकानेर को चुना गया है। पिछले दिनों इन कमांडो ने गजनेर रोड पर अभ्यास किया था। इसके बाद बुधवार को रविंद्र रंगमंच पर अभ्यास किया गया। इस दौरान दृश्य बनाया गया कि रविंद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में आतंकी वहां पहुंच जाते हैं जो बीकानेर जेल में बंद आतंकियों को छुड़ाने की डिमांड करते हुए कुछ दर्शकों व कलाकारों को बंधक बना लेते है। सूचना मिलने के साथ ही एनएसडी कमांडो रविंद्र रंगमंच पर पहुंचते हैं। जहां आधुनिक हथियारों से लेस कमांडो धीरे धीरे आगे बढ़ते हैं। रविंद्र रंगमंच को पूरी तरह घेरा जाता है। कमांडो कुछ ही देर में आतंकियों से कलाकारों व दर्शकों को छुड़ा लेते हैं। इस दौरान एनएसजी के कमांडो कुछ आतंकियों को मार गिराते हैं। बताया जा रहा है कि रविंद्र रंगमंच के बाद अब कुछ और जगह भी ऐसा ही अभ्यास होगा। जिसमें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज भी शामिल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26