
अंतरराज्यीय चोर गैंग का बदमाश गिरफ्तार, रेलवे कॉलोनी में घूम रहा था, चोरी की कई वारदात कबूली






खुलासा न्यूज, चूरू। अंतरराज्यीय चोर गैंग का शातिर बदमाश मंगलवार शाम सदर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गैंग के सदस्य को रेलवे कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ के बाद आरोपी ने चूरू में भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
चूरू की सदर पुलिस के अनुसार सिरसा के धिंगतानिवास निवासी धनपत नायक (23) मंगलवार शाम चूरू रेलवे कॉलोनी में किसी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। तभी रेलवे जीआरपी पुलिस ने कॉल कर सूचना दी कि रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है, जिस पर तुरन्त पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर धनपत नायक को हिरासत में लेकर थाने लेकर आई। जहां उससे पूछताछ की गई।
आरोपी ने बताया कि सदर और कोतवाली थाना क्षेत्र में शिव कॉलोनी, लोहिया कॉलेज के पीछे गली में, रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में बाइक चोरी करने, रेलवे क्वाटर में चोरी की घटना को अंजाम देने का भी प्रयास किया था। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि धनपत नायक के साथ हिसार निवासी आकाश नायक, डीगमंडी निवासी संदीप सोनी उर्फ जेलर सोनी भी इस घटना में शामिल थे। उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय गैंग के आकाश नायक के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों में 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें आरोपी की गिरफ्तार भी हो चुकी है। पुलिस बुधवार को शातिर चोर को कोर्ट में पेश करेंगे। वहीं, पुलिस ने हरियाणा से भी धनपत नायक का अपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया है।


