Gold Silver

विधालय सहायकों ने मुख्यमंत्री से कि नियमितिकरण करने कि मांग

 

बीकानेर।विधालय सहायकों ने सिरोही जिले मे दौरे पर आऐ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरकार के वादे को याद दिलाते हुए नियमितिकरण का वादा पुरा करने कि मांग कि मीडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि मुख्यमंत्री सिरोही जिले के दौरे पर पोसालिया मे मिलकर सरकार द्वारा 2018 के घौषणा पत्र मे संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण का वादा याद दिलाते हुए नियमितिकरण कर अपना वादा निभाऐ कि मांग कि सरकार अपना न निभाने पर तमाम संविदाकर्मी आग बबुला होकर मुख्यमंत्री के सामने अपना दुखडा सुनाते हुए सरकार द्वारा संविदा से पुनः संविदा मे डालने से खरी खोटी सुनाई विधालय सहायको ने कहा कि सरकार ने बजट में पुराना अनुभव जोड़कर स्क्रिग कर नियमित करने बात कही है लेकिन उसमे एक रोडा अटकाया है कि आई ए एस कि तर्ज पर अनुभव जोड़ने कि बात कही है जिसमे 3 साल के अनुभव पर एक साल अनुभव जुडेगा जिससे 80% विधालय सहायक नियमितिकरण से बहार हो जाऐगे अतः इस नियम को विधायक सहायकों ने अपने भविष्य के साथ कुठाराघात बताते हुए इस नियम मे बदलाव कर 5 साल के अनुभव के आधार पर तमाम संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण कर अपना वादा निभाऐ और तमाम संविदाकर्मीयो नियमित करे अन्यथा महा आन्दोलन किया जाऐगा।

Join Whatsapp 26