डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश चढ़े नागौर पुलिस के हत्थे, बीकानेर और गुजरात से चोरी की बाइक भी जब्त की - Khulasa Online डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश चढ़े नागौर पुलिस के हत्थे, बीकानेर और गुजरात से चोरी की बाइक भी जब्त की - Khulasa Online

डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश चढ़े नागौर पुलिस के हत्थे, बीकानेर और गुजरात से चोरी की बाइक भी जब्त की

खुलासा न्यूज। नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को हवाई पट्टी से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से पुलिस ने एक एयर पिस्टल-एक बड़ा चाकू और तीन लोहे के पाइप जब्त किए हैं। वहीं, आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक भी जब्त की गई है, जिन्हें बदमाशों ने गुजरात और बीकानेर से चोरी की थी। पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे बदमाशों में भार्गव मोहल्ला रहने वाले 22 साल के चंचल कुमार पुत्र बलदेवराम, भार्गव मोहल्ले में ही रहने वाले 24 साल के विक्रम भार्गव पुत्र रतनलाल, अलाय रहने वाले 20 साल के किशोर पुत्र साबूराम नायक, भार्गव मौहल्ला रहने वाले 21 साल के अनिल पुत्र रामकरण और भार्गव मौहल्ला ही रहने वाले 30 साल के विजेश पुत्र रतनलाल को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए सभी आरोपी हवाई पट्टी इलाके में बैठकर कृषि उपज मंडी की चांडक ब्रदर्श फर्म पर डाका डालने की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस ने वारदात होने से पहले ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बदमाश कृषि मंडी के बड़े व्यापारी जब बैंक से रुपया लेकर बाहर आने वाले थे तब लूट की योजना थी, लेकिन वो असफल होने पर चांडक ब्रदर्श फर्म में डाका डालने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पांच बदमाशों में से तीन पर पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हो रखे है। जिनमें चंचल कुमार पर दुपहिया वाहन चोरी और 9 लाख रुपयों की लूट की वारदात है। वहीं पबदमाश विक्रम भार्गव ने लाखों रुपयों के सोने-चांदी की नकबजनी की वारदात कर रखी है। इसी प्रकार आरोपी अनिल भी नकबजनी की वारदात में शामिल रहा है।

बदमाशों ने ये वारदातें स्वीकारी
– सितंबर 2022 में गुजरात के सूरत से एक बाइक चोरी की थी। – सितंबर 2022 में बीकानेर के गंगाशहर से एक बाइक चुराई। – पिछले साल नवंबर महिने में ही नागौर के मेला मैदान से एक बाइक चोरी की थी। – जनवरी और फरवरी में फिर से नागौर के पुराना अस्पताल चौराहा और उसके पीछे एक निजी अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी की वारदात स्वीकार की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26