राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा लुणकरनसर का हुआ चुनाव

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा लुणकरनसर का हुआ चुनाव

न्यूज़ बीकानेर

लोकेश कुमार बोहरा।

लूणकरणसर रा. शि.संघ (शे) उपशाखा लूणकरणसर की कार्यकारिणी का चुनाव पर्यवेक्षक रेवंतराम गोदारा, चुनाव अधिकारी खुमानाराम सारण की देखरेख में सम्पन्न हुआ। नवगठित कार्यकारिणी में क्रमशः केसराराम गोदारा(सरंक्षक),विजय सहारण(सभा अध्यक्ष),रतिराम सारण(उपशाखा अध्यक्ष),हेमेंद्र बाना(उपशाखा मंत्री),रूपाराम गोदारा(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),सावित्री ,रामेश्वर, राजविंदर, दर्शना(उपाध्यक्ष),सुखराम तरड़, अमित शर्मा, आरिफ अली, संगीता(संयुक्त सचिव),अजीत नाथ(कोषाध्यक्ष),दीपिका सांखला(महिला मंत्री),कानाराम शर्मा, लक्ष्मी स्वामी(प्रचार मंत्री),प्रदीप बिजारणियां(संयोजक संघर्ष समिति),मंगल सिंह(अल्प भाषा प्रतिनिधि) एंव जितेंद्र गोदारा का प्रवक्ता पद पर निर्वाचन किया गया। ताराचंद भुंवाल ने नवकार्यकारिणी को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। अरूण गोदारा, लालचंद थोरी, तोलाराम जीनगर आदि ने सभा को सम्बोधित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |