
जुआ खेलते छह लोग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किये हजारों रुपए






खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ जिले की भिरानी पुलिस ने मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर गांव साहुवाला में दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को हजारों रुपयों की जुआ रकम सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरपीजीओ एक्ट में मामला दर्ज कर सभी जुआरियों को मौके से हिरासत में लिया। भिरानी पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव साहुवाला में कुछ जने ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर मैं मय टीम के साथ में गांव साहुवाला में कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहिताश (40) पुत्र रामप्रताप सैन, सुभाष (40) पुत्र रामकुमार जाट, दलवीर सिंह (40) पुत्र फतेहसिंह मेघवाल, सतवीर (38) पुत्र प्रताप, रमेश (32) पुत्र छबीलाराम जाट और विनोद (45) पुत्र प्रहलाद स्वामी सभी निवासी गांव साहुवाला के रूप में हुई। सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर भिरानी पुलिस ने इन सभी के पास से 13 हजार 610 रुपए भी बरामद किए। पुलिस ने इनके खिलाफ आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


