बाप-बेटे सहित अनियंत्रित होकर बोलेरो गिरी नहर में, बेटे को निकाला, बाप की तलाश जारी - Khulasa Online बाप-बेटे सहित अनियंत्रित होकर बोलेरो गिरी नहर में, बेटे को निकाला, बाप की तलाश जारी - Khulasa Online

बाप-बेटे सहित अनियंत्रित होकर बोलेरो गिरी नहर में, बेटे को निकाला, बाप की तलाश जारी

बीकानेर। छत्तरगढ़ क्षेत्र में  एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी इंदिरा गांधी नजर में जा गिरी। इसमें सवार बाप-बेटे दोनों नहर में डूब गए, जिसमें बेटे को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बाप की तलाश की जा रही है। दोनों किसी काम से जल्दबाजी में जा रहे थे लेकिन रास्ते में नहर के पास ही बोलेरो पर नियंत्रण नहीं रहा। ऐसे में मुख्य नहर में जा गिरी।
सुबह दोनों बाप-बेटे बशीर और अशरफ किसी काम से जा रहे थे। बेटा अशरफ बोलेरो चला रहा था। अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद बेटे अशरफ को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। वहीं बाप बशीर की अब तक तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि वो बहता हुआ आगे निकल गया है। पानी का बहाव जिस दिशा में है, उसी दिशा में एसडीआरएफ तलाश कर रही है। अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से अब चिंता बढ़ती जा रही है। थानाधिकारी जयकुमार भादू स्वयं मौके पर है और तलाशी कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम के दस सदस्य मौके पर पहुंच गए। बोलेरो कैंपर में सवार होकर पिता व पुत्र घर के ही किसी काम से जा रहे थे। बेटा गाड़ी चला रहा था लेकिन पारंगत नहीं होने के कारण कैंपर गाड़ी अंनियत्रित हो गई और नहर में गिर गई।
एक महीने में तीसरा हादसा
इसी नहर में पिछले दिनों एक ढाई महीने के बच्चे को फैंक दिया गया था। उसके मां-बाप दोनों पर बच्चे को नहर में फैंकने का आरोप है। इसके बाद एक मां अपने बेटे को पेट से बांधकर नहर में जा गिरी। छह दिन बाद उन दोनों की लाश मिली थी। अब ये तीसरा मामला है जब बाप-बेटे दोनों दुर्घटनावश नहर में गिर गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26