Gold Silver

बीकानेर की इस ट्रेन के एसी कोच में लगी आग

बीकानेर। लालगढ़ आ रही अवध असम एक्सप्रेस के एक एसी कोच में आग लग जाने की घटना से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। यात्री आग से बचने के लिए डब्बा छोड़ सुरक्षित स्थान के लिए भागे। हालांकि आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया।जानकारी के मुताबिक बीकानेर के लालगढ़ की ओर आ रही अवध असम ट्रेन के एसी कोच में बिहार के मुजफ्फरपुर के समीप अचानक आग लग गई। इसके बाद एसी बोगी में अफरा-तफरी मच गई।
अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। बताया जा रहा है कि डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के बी-2 बोगी से अचानक धुंआ उठने लगा। आग लगने के शोर से मची अफरा- तफरी के बीच अचानक ट्रेन को रामदयालु स्टेशन पर रोका गया था।
इसके बाद यात्री खुद को सुरक्षित करने के लिए ट्रेन से बाहर भागने लगे।

Join Whatsapp 26