बामनवाली GSS अध्यक्ष रामलाल जाँगू के घर पर जनप्रतिनिधि के सम्मान समारोह में भारी संख्या में भीड़ - Khulasa Online बामनवाली GSS अध्यक्ष रामलाल जाँगू के घर पर जनप्रतिनिधि के सम्मान समारोह में भारी संख्या में भीड़ - Khulasa Online

बामनवाली GSS अध्यक्ष रामलाल जाँगू के घर पर जनप्रतिनिधि के सम्मान समारोह में भारी संख्या में भीड़

खुलासा न्यूज

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।लूणकरणसर 8 फरवरी । राज्य की कांग्रेस सरकार आमजन के कल्याण के लिए पूर्णत: संवेदनशील है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सर्वांगीण विकास की सोच के चलते गांव ढाणी में शिक्षा सड़क पेयजल एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में विस्तार हुआ है. यह बात जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और जब जब कांग्रेस सत्ता में रही है तब तब अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति के कल्याण पर काम हुआ. वर्तमान में भी राजस्थान राज्य में कांग्रेस सरकार ऐसा ही काम कर रही है. बेनीवाल ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में वे अपने पिता स्वर्गीय भीमसेन चौधरी के बताए मार्ग पर चलते हुए आम आदमी की जरूरत से जुड़े हर विकास कार्य को करवाने का प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता है सही को पहचानने और सत्य की राह पर चलने की.।उरमूल डेयरी के चेयरमैन नोपाराम जाखड़ , लूणकरनसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा,
बीकानेर सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा कि अब हर गांव के विकास के लिए सभ.प्रतिनिधि सम्मेलन को नापासर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल परिहार, पूर्व अध्यक्ष अर्जुन राम कुकणा, बामनवाली मंडल अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा ने भी संबोधित किया.जैसा गांव में जांगू परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लूणकरणसर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पतराम गोदारा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जाखड़, मनीराम लेघा, लूणकरणसर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मूलाराम कलकल, बामनवाली सरपंच उमाशंकर सोनी, सोढवाली सरपंच प्रतिनिधि जेठमाल सिह राजेरा सरपंच चौरूलाल गोदारा सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास गोदारा रावांसर जीएसएस अध्यक्ष सुरजाराम गोदारा सोढवाली जीएसएस महाजन जीएसएस अध्यक्ष पुरखाराम मूण्ड राजासर उर्फ करणीसर जीएसएस अध्यक्ष रतीराम सारण भीखनेरा जीएसएस अध्यक्ष कालूराम धतरवाल कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशन नायक, बामनवाली सरपंच उमाशंकर सोनी, खारी सरपंच श्रवण मूण्ड, धीरेरा सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा, पूर्व सरपंच प्रेम प्रकाश सारण, जाट महासभा की महिला प्रकोष्ठ की युवा अध्यक्ष नीरू चौधरी, पूर्व सरपंच केसराराम नायक, शंकर लाल शर्मा आसीदेवी जांगू रेवम्तराम गोदारा गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरि लेघा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा समन्वयक रामदयाल गोदारा हाकम जी जांगू राजाराम जांगू विशाल कूकना राजाराम बेनीवाल सहित विभिन्न गांव से आये जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य जन मौजूद रहे. सम्मेलन के समापन अवसर पर बामनवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामलाल जांगू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.*

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26