
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लूणकरणसर को सौंपा ज्ञापन शिक्षकों ने





खुलासा न्यूज
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापनआज राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष शीशपाल खिलेरी के नेतृत्व मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लूणकरणसर रेवतराम पडिहार को 4 माह से शिक्षको के बकाया वेतन दिलाने व वेतन व्यवस्था करने बाबत ज्ञापन दिया। युवा संघ के जिला अध्यक्ष महावीर धतरवाल ने बताया की ब्लॉक लुनकरनसर मे अधिशेष शिक्षको को वेतन की बहुत समस्या आ रही है अतः वेतन व्यवस्था के साथ साथ विभाग को अधिशेष शिक्षको की काउंसलिंग जल्द से जल्द करवानी चाहिए ताकि समय पर वेतन मिल सके,साथ ही एम डी एम के बकाए भुगतान की मांग की, अधिकारी महोदय ने समस्याओ को जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल मे पूर्णाराम गोदारा, राकेश विश्नोई, किशन सारण, कालूराम सूण्डा, रवी खा,जगदीप चाहर, राजपाल गोदारा, सुरेंद्र सहू,पुनम वर्मा, कालूराम आदि शिक्षक मौजूद थे

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



