
भाजपा नेता अजय काजला चुनावी दौरे पे ढाणी ढाणी किया जनसंपर्क और शेखसर में दिया फर्नीचर





खुलासा न्यूज़ ।लूणकरनसर 05 फ़रवरी ।आज भाजपा नेता अजय काजला ने लूणकरनसर क्षेत्र के मलकीसर बड़ा, कपूरीसर, शेखसर, खोडाला आदि गाँवों में जनसम्पर्क किया, काजला ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व समाधान के लिये आंदोलन को तैयार रहने के लिये रणनीति बनाई । शेखसर चौकी थानाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस चौकी शेखसर में फर्नीचर के लिए इक्कीस हज़ार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, साथ में देवीलाल गोदारा शेखसर, साहबराम गोदारा शेखसर, मदन सिंह शेखसर, तारा सिंह शेखसर, सांवतराम सारण मलकीसर बड़ा रेंवतराम नैण आदि साथ रहे ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |