Gold Silver

स्वामी आर एन में विद्यार्थियों ने मनाया स्पोर्ट्स डे

बीकानेर। बालको के शैक्षणिक और मानसिक विकास में जितना योगदान सैद्धान्तिक शिक्षा का है उतना ही योगदान उनके शारीरिक विकास में खेलकूद और व्यायाम का होता है। स्कूली शिक्षा तभी पूर्ण कही जा सकती है जब उसमें इन दोनो पक्षो का समान समावेश किया जाए। करणी नगर स्थित स्वामी आर एन सीनियर सैकण्डरी स्कूल के पाठ्यक्रम में विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए सैद्धान्तिक और व्यावहारिक शिक्षा पर समान रुप से जोर दिया जाता है। इसी सन्दर्भ में आज विद्यालय परिसर में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के लगभग 950 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से विभिन्न प्रकार की दौड़ जैसे लेमन रेस, रिले रेस, थ्री लैग रेस, रिवर्स रेस, हाप रेस ,फ्रॉग रेस, बटरफ्लाई रेस, एनिमल रेस, बनाना रेस , ओब्स्टेकल रेस , बॉल पीकिंग रेस और पाप रेस इत्यादि खेलो का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। विभिन्न रेसों के साथ कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों ने परेड, मास ड्रिल, प्रोप शो से दर्शकों का दिल जीत लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया और अपने शारीरिक दमखम के साथ दिमागी सूझबूझ का परिचय देते हुए आदर्श खेलभावना का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों ने भी अपने बचपन को याद करते हुए अपने नौनिहालों के समान रेस में हिस्सा लिया व मैडल प्राप्त किये
समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान् अजय पाल सिंह शेखावत प्राचार्य सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर थे। श्रीमान् अजय पाल सिंह NCC में प्रथम अधिकारी भी है। अतः वे शारीरिक विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं से भलीभांति परिचित है। उन्होने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि विद्यालय का समय पूरे जीवनकाल की नींव होती है जो कि मजबूत होनी चाहिए। इसलिए किताबी ज्ञान के साथ साथ शारीरिक क्षमता भी भरपूर होनी चाहिए। इसके लिए खेलकूद और व्यायाम सबसे उत्तम साधन माने जाते है। जिसे विद्यार्थी जीवन में पूरी तरह समाहित करने की आवश्यकता है। स्कूल के प्रांगण और शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए उन्होने आरएसवी ग्रुप के सीएमडी श्री सुभाष स्वामी के विजन और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। समारोह की अध्यक्षता आरएसवी ग्रुप के डायरेक्टर श्री पार्थ मिश्रा ने की। सभी विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्कूल के व्यवस्थापक श्री राम लाल स्वामी व् प्राचार्या श्रीमती बिंदु बिश्नोई ने उन्हे पुरस्कृत किया व् कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विंग कोर्डिनेटर का योगदान रहा ।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती बिंदु बिश्नोई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी अतिथिओं और अभिभावको का आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp 26