Gold Silver

अगर बाइक से किया धमाका या बिना नंबर की गाड़ी दौड़ाई सडक़ पर तो पुलिस कसेगी शिंकजा

बीकानेर। सडक़ों पर बुलेट बाइक को फर्रार्ट से दौडऩे एवं धमाके करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस ने चार दिन से ऐसे बाइकर्स के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिस मॉडिफाइट बुलेंट बाइक एवं बिना नंबरी गाडिय़ों को सीज किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि यातायात पुलिस व थानों के जाब्ते ने बिना नंबरी 142 बाइक, 34 कैपरों को सीज किया है। 54 मॉडिफाइट साइलेंसर वाली बुलेट जब्त की है। साथ ही अप्रुव्ड लाइलेंसर लगाने के बाद ही बाइक रिलीज करने के निर्देश दिए है।

Join Whatsapp 26