सूने घर में घुसे चोर स्कूटी और जेवरात ले गए - Khulasa Online सूने घर में घुसे चोर स्कूटी और जेवरात ले गए - Khulasa Online

सूने घर में घुसे चोर स्कूटी और जेवरात ले गए

हनुमानगढ। हनुमानगढ़ जंक्शन की नई खुंजा, वार्ड दो में करीब एक पखवाड़े से सूने पड़े मकान में चोरी हुई। अज्ञात चोर घर से स्कूटी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। अब मकान मालिक और परिवार के लोग लौटे तो चोरी का पता चला। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार नई खुंजा, वार्ड दो निवासी मोहन पुत्र मांगूराम ने बताया कि वह करीब 15 दिन पहले अपने परिवार सहित जम्मू गया था। पीछे से मकान के ताला लगा हुआ था। वे 30 जनवरी को वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। सार-सम्भाल की तो घर में खड़ी स्कूटी के अलावा अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। कोई चोर किसी समय घर में घुसकर ताले तोडकऱ स्कूटी और जेवरात चोरी कर ले गया। मामले की जांच एएसआई जयसिंह कर रहे हैं।
तलवार और छुरा लेकर घूमते 2 गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले की रावतसर पुलिस ने किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तलवार और छुरा लेकर घूम रहे दो लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों व्यक्ति एक ही गांव के रहने वाले हैं। रावतसर पुलिस थाना में दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
रावतसर पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल सत्यनारायण पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास कार्रवाई करते हुए धारदार छुरा लेकर घूम रहे मक्खन पुत्र पालाराम नायक निवासी वार्ड तीन, गांव कनवानी को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में रावतसर थाना के हेड कॉन्स्टेबल सुखदेव ने पुलिस टीम के साथ बुधवार रात्रि को गश्त के दौरान कालूराम पुत्र धन्नाराम नायक निवासी वार्ड तीन, गांव कनवानी को धारदार तलवार सहित गिरफ्तार किया। दोनों मामलों की जांच एएसआई राजवीर सिंह कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26