
बीकानेर-जयपुर हाइवे पर घूम रहे आवारा पशु बन रहे हादसों की वजह, आज भी बड़ा हादसा होते-होते टला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर घूम रहे आवारा पशु हादसों के कारण बन रहे है। इन पशुओं के कारण आये दिन हादसे हो रहे है, जिनमें लोग अपनी जाने गंवा रहे हैं। अभी दो दिन पहले इस हाइवे पर हुए हादसा भी आवारा पशु के कारण हुआ था, जिसमें बीकानेर के तिलकनगर रहने वाले चार दोस्तों ने जान गवाई थी। बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इससे पहले भी इस हाइवे पर डरावने वाले हादसे हो चुके है फिर ने हाइवे ऑथोरिटी इस और ध्यान नहीं दे रही। बुधवार को आवारा पशु के कारण लोक परिवहन की सवारी बस पलट गई। इस हादसे में घायल तीन जनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। जिस तरह सवारी बस पलटी, उससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। दरअसल, बीकानेर से रतनगढ़ जा रही लोक परिवहन की एक बस नौरंगदेसर के पास अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि इस बस के आगे गाय आ गई थी। जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेयरिंग घूमा दिया, जिससे बस पलट गई। इस बस में आठ-दस सवारियां थी, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन के चोट लगी। इन तीनों को राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचा दिया। बस पलटने के बाद सड़क पर घिसटती हुई कुछ दूर गई। इसी दौरान अंदर बैठी सवारियों के चोट आई। कुछ सवारियों के सामान्य चोट आई जो दूसरी बसों के माध्यम से रतनगढ़ की ओर चली गई, जबकि तीन घायलों को बीकानेर रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नापासर पुलिस मौके पर पहुंच गई। रास्ते में गिरी हुई बस को यहां से हटाया। इसके बाद ही हाइवे पर रास्ता साफ हो सका। घायलों के नाम अब तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस का कहना है कि बीकानेर से रतनगढ़ के लिए शाम साढ़े चार बजे बस रवाना हुई थी। बस में 20 के करीबन सवारियां थी। अचानक सामने आई गाय को बचाने के चक्कर मे असंतुलित होकर बस पलट गई।


