तहरीक उलमा ए हिंद संगठन का पांचवां स्थापना दिवस मनाया - Khulasa Online तहरीक उलमा ए हिंद संगठन का पांचवां स्थापना दिवस मनाया - Khulasa Online

तहरीक उलमा ए हिंद संगठन का पांचवां स्थापना दिवस मनाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। तहरीक उलमा ए हिंद संगठन का आज पांचवां स्थापना दिवस उत्साह के साथ बीकानेर में मनाया गया। जिसमें प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं पहुंचे। इस अवसर पर बीकानेर में प्रदेशभर से संगठन के पदाधिकारी और सदस्य गण एकत्रित हुए आगे की रणनीति पर बात की। संगठन बीकानेर के अध्यक्ष मोलाना मुमताज़ अहमद नईमी ने बताया कि हमने पिछले 4 वर्षों में शिक्षा, समाज सेवा और स्वास्थ्य में अच्छी भागीदारी निभाई है और हम आगे और बेहतरी की आशा करते हैं। तहरीक उलमा ए हिन्द के चेयरमैन मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही जयपुर ने अपने संबोधन में कहा कि हम हमारे बहुत से टारगेट है बे गुनाह कैदियों रिहाई के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छा काम करना है। तहरीक के सेक्रेटरी मुफ्ती जमील अहमद ने कहा कि हमने इस दौरान देश हित के लिए तिरंगा यात्रा, घर-घर तिरंगा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सफाई अभियान जैसे चलाए गए हर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, क्योंकि देश तथा समाज चौमुखी उत्थान ही हमारा मूल उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा की हमारे इन कार्यों को राजस्थान सरकार और प्रशासन द्वारा कई बार सराहा गया और हमारे कई सहयोगी मित्रों को कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मान पत्र भी दिए गए। इस मौके पर हाफिज़़ अशरफ़ मकराना मोलाना शहादत नागोर कारी रईस मेड़ता मोलाना लाल मोहम्मद, शहाबुद्दीन बाड़मेर मोलाना शाबान खाजूवाला लाल मोहम्मद रावला मोलाना अहमद जिया हनुमानगढ़ मोलाना गुलाम अली जालोर मोलाना जावेद मोलाना असगर फजलुर्रहमान कारी शमीम रमजान शब्बीर भाई बीकानेर कारी कासिम जैसलमेर आदी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26