
पूर्व मंत्री भाटी के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद प्रशासन आया हरकत में, पत्रावली वापस जयपुर मंगवाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व मंत्री व कद्दावन नेता देवीसिंह भाटी की गिरफ्तारी के ऐलान को लेकर इस वक्त बड़ी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार गत विधानसभा चुनाव के दौरान हुए मामले में चालान पेश करने के लिए जयपुर से भेजी गई पत्रावली को वापस जयपुर मंगवा लिया गया है, जिसके बाद जिसके चलते भाटी समर्थकों ने कल की प्रस्तावित सामूहिक गिरफ्तारी को भी एकबारगी टाल दिया गया है। दरअसल, इस पत्रावली के बीकानेर आने के बाद देवीङ्क्षसह भाटी ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार दोपहर रणजीतपुरा थाने में गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंच सा मच गया था। कहीं ना कहीं यह बात जयपुर तक पहुंची तो फाइल को ही वापस जयपुर मंगवा लिया गया। जिसके चलते भाटी समर्थकों ने कल की प्रस्तावित सामूहिक गिरफ्तारी को भी एकबारगी टाल दिया गया है।


